शब्बीर अहमद, भोपाल. 12 मार्च को कांग्रेस विधानसभा का घेराव करेगी. किसानों के मुद्दों को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस किसान विभाग विधानसभा घेरेगा. घेराव में बड़ा मुद्दा प्रदेश के किसानों को गेहूं 3 हजार रुपये क्विंटल दिलाना होगा.

नवनियुक्त किसान कांग्रेस के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान घेराव के जरिए अपनी ताकत दिखाएंगे. एक ओर विधानसभा के बाहर किसान को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा तो दूसरी ओर विधानसभा के अंदर कांग्रेस विधायक परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षण सौरभ शर्मा का मुद्दा उठाएंगे.

इसे भी पढ़ें- विधानसभा के बजट सत्र में गूंजेगा सौरभ शर्मा का मुद्दा: कांग्रेस ने सरकार को घेरने की बनाई रणनीति, नेता प्रतिपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप  

बता दें कि 10 मार्च से विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है. जो कि 24 मार्च तक चलेगा. 12 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा सदन में बजट पेश करेंगे. इसी दिन कांग्रेस किसानों को मुद्दे पर विधानसभा घेराव कर प्रदर्शन करेगी. इस बार के सत्र में अन्नदाताओं के मुद्दे, सौरभ शर्मा केस और यूनियन कार्बाइड कचरे को लेकर जमकर सदन गर्माएगा.

इसे भी पढ़ें- ‘कांग्रेस ने किसानों की लाश पर रोटी सेंकने का काम किया’, बीजेपी सांसद ने साधा निशाना, कहा- आज IIT करने वाले भी बनना चाहते हैं किसान 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H