जौनपुर. जिले में बीते दिन सूटकेस में एक महिला की लाश मिली थी. मामले को लेकर पुलिस ने खुलासा किया है. महिला का हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि उसका आशिक ही था. जिसने खूनी वारदात को अंजाम देने के बाद लाश को सूटकेस में भरकर कूड़ें में फेंक दिया था. पुलिस की पूछताछ में सनकी आशिक ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

इसे भी पढ़ें- निकिता 40 मिनट तक… मानव शर्मा सुसाइड केस में बहन ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा, बताई सुसाइड के रात की खौफनाक कहानी

कातिल आशिक विशाल ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि 2019 से अनन्या के साथ उसका संबंध था. संबंंध की जानकारी होने के बाद अनन्या के पति ने उसे छोड़ दिया था. ऐसे में वह किराए का कमरा लेकर जौनपुर में नौकरी करने लगी. जिसके बाद उससे अक्सर मिलना-जुलने लगा. घटना के दिन भी उससे मिलने के लिए उसके कमरे पर आया था.

इसे भी पढ़ें- 1, 2 नहीं बिछ गई 5 लाशेंः 2 बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत, मौत के मुंह में समाए 5 युवक, मंजर देख कांप उठे लोग

इस बीच अनन्या और विशाल के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद सनकी आशिक आपा खो बैठा और लोहे के वस्तु से उसके सिर पर जोरदार हमला कर दिया. जिसके बाद वह बदहवास हो गई. पुलिस से पकड़ा न जाए, उसके लिए उसने जुगत लगाई और फिर लाश को सूटकेश में भरकर लाश को ठिकाने लगा दिया. उसके बाद वह वाराणसी गया और वहां मुंडन करवाकर गंगा स्नान भी किया. हालांकि, पुलिस ने सर्विलांस की टीम की मदद से उसे दबोच लिया. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.