कुंदन कुमार/पटना: पटना पुलिस ने ट्रक से लाई जा रही विदेशी शराब को जब्त कर लिया है. यह विदेशी शराब झारखंड से लाया जा रहा था. जिसे लालगंज वैशाली ले जाया जा रहा था, लेकिन पटना के धनुकी मोड पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी किया और ट्रक को रोककर तलाशी ली, तो उसमें से 109 कार्टन शराब बरामद किया गया है. 

दोनों तस्कर गिरफ्तार

इसमें 963 लीटर विदेशी शराब थी. इसकी कीमत करीब 70 लाख है. टीम ने ट्रक के चालक करनी राम जो की राजस्थान के रहने वाला हैं और खलासी वृक्ष पाल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में दोनों ने बताया कि शराब की खेप को झारखंड के डाल्टनगंज के छतरपुर से रिसीव किया था. उत्पाद थाने में दोनों पर केस दर्ज किया गया है. 

विदेशी शराब जब्त

उत्पाद विभाग की टीम दोनों के मोबाइल की सीडीआर खंगालने में जुटी है. बता दें कि होली नजदीक आते ही धंधेबाज दूसरे राज्यों से लगातार बिहार में शराब मंगवाने लगे हैं और उत्पाद विभाग की टीम सक्रिय रूप से अब ऐसे ट्रकों की तलाशी कर रही है, जिस पर उन्हें संदेह हो रहा है. इसी क्रम में कल देर रात ट्रक में 109 कार्टन विदेशी शराब पकड़े गए है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: भाकपा-माले की बदलो बिहार रैली आज, राजधानी पटना के गांधी मैदान में होगा ‘महाजुटान’