शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में कमिश्नरेट में पहली बार एसीपी (ACP) को सजा मिली है। ACP के ड्यूटी से नदारद होने पर 2 थाने के प्रभार छीने गए हैं। महाशिवरात्रि पर्व पर एसीपी ड्यूटी से नदारद थी। उस दिन संवेदनशील इलाकों से शोभायात्रा निकल रही थी।

कैबिनेट मंत्री के बयान पर सियासी घमासानः पीसीसी चीफ जीतू बोले- जनता को भिखारी कहना, 

दरअसल कोतवाली ACP अनीता प्रभा शर्मा से दो थानों का प्रभार वापस लिया गया है। कोतवाली और तलैया थाना का प्रभार वापस लिया है। अब श्यामला हिल्स थाने की जिम्मेदारी बची है। इसी के साथ कोतवाली थाने का प्रभार शाहजहानाबाद ACP निहित उपाध्याय को दिया गया और तलैया थाने का प्रभार हनुमानगंज ACP राकेश बघेल को दिया है। डीसीपी (DCP) जोन 3 रियाज इकबाल ने यह कार्रवाई की है।

पॉवर गॉशिप: साहब पर मेहरबानी बिना कार्रवाई के हुए रिटायर… अध्यक्ष को उलझाने के लिए विधायक जी का कॉलोनी

पत्नी को लाने ससुराल गए पति की संदिग्ध मौत: पिता ने ससुरालियों पर जहर देकर हत्या का लगाया आरोप

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H