
रायबरेली. पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मारक क्रिकेट मैच के समापन समारोह में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. जहां पूर्व सीएम निशंक ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि “राहुल गांधी को सुनता कौन है?” साथ ही हर सभा में संविधान की किताब लहराने पर चुटकी लेते हुए कहा कि “संविधान किताब लेकर घूमने की चीज नहीं है. हमारे देश के संविधान की जड़ें बहुत गहरी हैं.”
इसे भी पढ़ें- UP में झूठे हैं महिलाओं के सुरक्षा के दावे! बदमाशों ने सरेराह महिला वकील पर किया एसिड अटैक, क्या यही है सुशासन सरकार?
पूर्व सीएम निशंक ने पाकिस्तान पर भी हमला बोला और कहा, “पाकिस्तान और हिंदुस्तान एक ही दिन आजाद हुए. पाकिस्तान भारत की कोख से जन्मा है, लेकिन आज वह चौराहे पर खड़ा है.” उन्होंने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ की जमकर तारीफ की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी.
इसे भी पढ़ें- ‘हमारी सरकार ने… 500 रुपये लेकर चरस-गांजा पीकर…,’ जान से मारने की धमकी मिलने के बाद अरविंद राजभर का बड़ा बयान
पूर्व सीएम ने आगे कहा, “65 से 70 करोड़ लोगों ने महाकुंभ में अमृत स्नान किया, जो अपने आप में अभूतपूर्व है. इतना बड़ा आयोजन सफलतापूर्वक करना बड़ी बात है.” उन्होंने अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि हरिद्वार कुंभ में 1 करोड़ 66 लाख लोगों ने स्नान किया था, लेकिन प्रयागराज ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें