कुंदन कुमार/पटना: बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू पर तंज कसा है और कहा है कि अभी बेचारा नया-नया आया ही है, कितना दिन हुआ ही है प्रभारी बने हुए और तेजस्वी यादव को कितना हम सीरियस लेते हैं, अब चुनाव का समय आ गया है, तो बयान देंगे ही. तेजस्वी यादव से क्या उम्मीद करते हैं कि बोलेंगे अच्छी सरकार है, उनके पिता जी और माता के समय में बिहार का क्या हाल था. अच्छा और खराब का उनको सेंस ही नहीं है. 

‘पब्लिक फ्रेंडली होगा बजट’

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के बयान पर उन्होंने कहा कि उनको हम लोग ज्यादा सीरियस नहीं लेते हैं. वहीं, बिहार में बजट को लेकर कहा हमेशा से नीतीश कुमार का ध्यान रहा है पब्लिक फ्रेंडली बजट, हम समझते हैं कि यह बजट भी उसी तरह से आएगा. सीएम नीतीश कुमार के पुत्र को लेकर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि आप लोग भी चिंता मत कीजिए, निशांत को जिस दिन पॉलिटिक्स में आना होगा और उनके पिताजी जिस दिन चाहेंगे, एक सेकंड का देरी नहीं लगेगा. 

‘निशांत की चिंता ना करें’

आगे मंत्री अशोक चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि आप लोगों के पास कुछ खबर बच्चा नहीं है, रोज निशांत को लेकर के प्रश्न पूछते है. वहीं, उन्होंने कहा तेजस्वी यादव के अपने पार्टी में भगदड़ मचने वाला है, तेजस्वी यादव चिंता करें, तेज प्रताप यादव का, अपनी बहन मीसा की चिंता करें, निशांत की चिंता ना करें.

ये भी पढ़ें- Bihar News: पिता-पुत्री का रिश्ता हुआ तार-तार, 11 साल की बेटी का किया रेप