आगरा. एक कार अनियंत्रित होकर चंबल नहर में जा गिरी. हादसे के वक्त वाहन में 5 लोग मौजूद थे. घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया. हादसा होता देख ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे. उसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को बाहर निकाला. हादसे में किशोर की मौत हो गई. वहीं 4 घायल हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- भगवान के नाम पर लूटी मचा रखी है… रामलला के दर्शन करने जा रहे तो सावधान रहिएगा, ठग ऐसे लगा रहे चूना

बता दें कि पूरा मामला पिनाहट के थाना बसई अरेला क्षेत्र का है. जहां कुछ लोग देर रात किसी कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे. इसी वक्त कार अनियंत्रित होकर सीधे नजर में जा गिरी. वहीं हादसे की आवाज सुनते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- UP में झूठे हैं महिलाओं के सुरक्षा के दावे! बदमाशों ने सरेराह महिला वकील पर किया एसिड अटैक, क्या यही है सुशासन सरकार?

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और फिर ग्रामीणों की मदद से सभी लोगों को बाहर निकाला. हादसे में 5 लोग घायल हुए. घायलों में एक किशोर की हालत गंभीर थी. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां किशोर ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है.