IPL 2025: जो गूगल सर्च में था नंबर 1, वो अय्यर की कप्तानी में मचाएगा तबाही
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च को होगी
पिछले साल नवंबर में हुई मेगा ऑक्शन के बाद कई टीमें नए खिलाड़ियों के साथ उतरेंगी.
पंजाब किंग्स आईपीएल के नए सीजन में अपने अभियान की शुरुआत 25 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ करेगी.
शशांक टीम के नए कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ खेलने के लिए बेताब हैं.
उन्होंने कहा, ''मैं श्रेयस से मिलने के लिए उत्साहित हूं क्योंकि मैंने उनके साथ जूनियर स्तर पर क्रिकेट खेला है.
शशांक 2024 में दुनिया भर में Google पर नौवें सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले एथलीट बन गए.
उनसे आगे भारत के सिर्फ हार्दिक पांड्या ही थे. विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज शशांक से पीछे रहे थे.
भारत और दुनिया भर के लोग मेरा नाम खोज रहे हैं और जान रहे हैं कि मैं क्या करता हूं. यह पंजाब किंग्स की वजह से संभव हुआ है.
IND vs NZ: मैदान पर उतरते ही अनोखा तिहरा शतक पूरा करेंगे विराट कोहली
Learn more