पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को तगड़ा चैलेंज दे दिया है.
सकलैन मुश्ताक ने कहा है कि अगर टीम इंडिया वाकई इतनी अच्छी है, तो उसे पाकिस्तान के खिलाफ 10 टेस्ट, 10 वनडे और 10 टी20 मैच खेलने में संकोच नहीं करना चाहिए.
सकलैन मुश्ताक ने यह भी कहा कि अगर ऐसा हुआ, तो दोनों में से कौन सी टीम बेहतर है, यह हकीकत सबके सामने आ जाएगी.
टीम इंडिया ने हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था.
टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान की टीम बहुत कमजोर नजर आती है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में 496 विकेट लेने वाले सकलैन मुश्ताक ने कहा कि अगर पाकिस्तान की तैयारी सही रही तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ताकत बन सकता है.
IPL 2025: जो गूगल सर्च में था नंबर 1, वो अय्यर की कप्तानी में मचाएगा तबाही