
शब्बीर अहमद, भोपाल. राजधानी भोपाल से आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पिता और बेटी ने खुदकुशी कर ली. पिता ने फांसी लगाकर और बेटी ने जहर खाकर मौत को गले गला लिया. मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मानसिक रूप से परेशान होकर सुसाइड करना बताया गया है.
यह घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र की है. जहां बीती देर रात पिता हरिकृष्ण शर्मा और बेटी बेटी चित्र ने मौत को गले लगा लिया. रविवार सुबह मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. हरिकृष्ण शर्मा के पत्नी और बेटे की हो मौत चुकी है. इधर, पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है. जिसमें डॉक्टर हरिकृष्ण ने गंभीर बीमारी का जिक्र किया है.
इसे भी पढ़ें- और मांगों रिश्वत… दो पुलिसकर्मी का हुआ डिमोशन, एक की वेतन वृद्धि पर भी लगी रोक
इसके अलावा देहदान और वसीयत किसको मिले इसका भी जिक्र किया गया है. इतना ही नहीं सुसाइड नोट में उन्होंने बेटी के चिड़चिड़ापन का भी जिक्र किया है. बता दें कि पिता और बेटी दोनों ही आयुर्वेदिक डॉक्टर थे. जबकि हरिकृष्ण शहर के होम्योपैथिक के जाने-माने डॉक्टर थे. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- नेता जी… ऐसे सुधारेंगे समाज? भाजपा मंडल कोठी के पूर्व उपाध्यक्ष ने छात्र को डंडे से पीटा, ये है पूरा मामला
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें