बलरामपुर.जिले के राजपुर थाना प्रभारी सैफुल्लाह सिद्दीकी का कल अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. दिल का दौरा पड़ने पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि सैफुल्लाह 2008 बैच के एसआई थे और अगस्त 2018 में इनका प्रमोशन थाना प्रभारी के रूप में हुआ था.सैफुल्लाह रायपुर के टिकरापारा थाने में भी पदस्थ रहे है. वे जशपुर जिले के रहने वाले थे.वही उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक 6 साल की बेटी है. परिवार में मातम छाया हुआ है, सैफुल्लाह सिद्दीकी की पत्नी सदमे में हैं, थाना प्रभारी सैफुल्लाह सिद्दीकी की सादगी और ईमानादरी के चर्चे पूरे जिले में थे, उनके अचानक निधन पर हर कोई हैरान है.