नीरज काकोटिया, बालाघाट। जिले के वन परिक्षेत्र कटंगी के कोड़मी बीट में जल संसाधन विभाग के डूब क्षेत्र के निकट झाड़ियों के बीच वन्य प्राणी बाघ (नर) का शव बरामद किया गया. चिकित्सकों ने प्रारंभिक निष्कर्ष में भूख-प्यास की वजह से मौत का अनुमान लगाया गया है. बाघ के गले में एक तार का फंदा लटका हुआ पाया गया था। समझा जा रहा है कि बाघ द्वारा फंसी इस तार को गर्दन से निकालने के प्रयास मे खींचतान करने से आहार नली टूट गई. जिस कारण वह भूखा रह गया और इसी वजह से उसकी मौत हो गई. यह तार 14 से 15 दिन पहले फंसना कहा जा रहा है।

मामले को लेकर वन परिक्षेत्र अधिकारी बाबूलाल चढ़ार ने बताया कि 1 दिन पहले बाघ को देखा गया जो जीवित था। हालांकि उस समय बाघ के चोटिल होने की जानकारी विभाग के पास नहीं थी. जिस कारण वन विभाग की टीम बाघ को ट्रेस करने के लिए मौके पर पहुंची जहां बाघ का शव देखा गया. सूचना पर वन अधिकारी सहित राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के अधिकारी और पशु चिकित्सा अधिकारी पहुंचे. घटनास्थल पर ही बाघ का पीएम किया गया. साथ ही डॉग स्क्वायड से सर्चिंग की गई. मामले को लेकर जंगल में गश्ती बढ़ाने के निर्देश दिए गये है. वन विभाग का अमला अब शिकारियों की तलाश में जुट गया है।

किसान आभार सम्मेलनः CM डॉ मोहन की बड़ी घोषणा- 5 रुपए में बिजली का स्थाई कनेक्शन, तीन साल में किसानों

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H