
दीपक ताम्रकार, डिंडोरी. मध्य प्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी में रविवार को अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले हजारों की संख्या में सरकार की सार्थक ऐप के विरोध में सड़कों पर उतरे. ऐप में ई-अटेंडेंस का विरोध करते हुए अधिकारी कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए भाजपा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे के बंगले पहुंचकर ज्ञापन सौंपा.
अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया है कि मध्य प्रेदश की सरकार की ओर से समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को सार्थक ऐप में ई अटेंडेंस के माध्यम से उपस्थिति दर्ज किए जाने का आदेश जारी किया है. जबकि डिंडोरी जिले की भौगोलिक स्थिति असामान्य होने से अधिकांश क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या हमेशा बनी रहती है. जिससे सार्थक ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराना असंभव है. वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में व्यवस्था लागू नहीं है.
इसे भी पढ़ें- 5 महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज: पुलिस बोली- भ्रम फैलाने का किया प्रयास, जानें क्या है पूरा मामला

इसे भी पढ़ें- भोपाल में विद्या भारती का महाकुंभ: कल से कार्यकर्ताओं का अभ्यास वर्ग, 700 से अधिक कार्यकर्ता होंगे शामिल
जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारी की यही मांग है कि जब तक प्रदेश के सभी जिलों में सार्थक ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था शासन लागू नहीं करती तब तक डिंडोरी जिले में सार्थक ऐप लागू नहीं किया जाए. इधर, विधायक ने उनकी मांगों को जायज बताते हुए उनका समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि जिले के 25 प्रतिशत आबादी में नेटवर्क और बिजली नहीं होने से जिले में कई प्रॉब्लम है. यह नियम लागू होने से अधिकारी कर्मचारी प्रताड़ित होंगे. सुविधा मिल जाए. इसके बाद ही यह ठीक है
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें