समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी के अंजड़ नगर में आज रविवार को आयोजित सांसद समाधान शिविर में एक अजीब नजारा देखने को मिला। ग्राम आवली के किसान विश्वविजय गिरी गोस्वामी शिकायतों की माला पहनकर पहुंचे। शिविर में सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, राजपुर एसडीएम जितेंद्र पटेल, अंजड़ तहसीलदार बबली बर्डे समेत कई अधिकारी मौजूद थे। किसान ने बताया कि पटवारी ने उनकी खेती का गलत सीमांकन किया है। इस कारण पिछले चार साल से पड़ोसी उन्हें परेशान कर रहा है।

पटवारी ने ही दिया धोखा

गोस्वामी ने कहा कि उन्होंने कलेक्टर की जनसुनवाई, एसडीएम कार्यालय, तहसीलदार और सीएम हेल्पलाइन तक में शिकायत दर्ज कराई। पटवारी के पास भी कई बार गुहार लगाई, लेकिन कहीं से समाधान नहीं मिला। उन्होंने कहा कि पटवारी को भगवान माना जाता है, लेकिन वही धोखा दे रहा है। इतनी शिकायतों के बाद भी पटवारी सिर्फ एक बार उनके खेत पर गया।

किसान ने कहा- शिविर लगाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा 

किसान ने शिविर में प्रशासन के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि इस तरह के जन समाधान शिविर का कोई औचित्य नहीं है। यहां सिर्फ आश्वासन मिलता है, समस्याओं का समाधान नहीं होता। इस तरह के शिविर लगाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। आज तक पटवारी हमारे खेत की तरफ गया भी नहीं कई पटवारी बदल चुके हैं, मगर कोई पटवारी हमारे समस्या का समाधान नहीं कर रहा हैं। हमारी सुनवाई भी नहीं कर रहा है। हम पटवारी के ऑफिस कई बार गए मगर पटवारी हमसे सही मुंह बात भी नहीं करता। 

कहा- मुझे सांसद से कोई उम्मीद नहीं

में आखिरी बार सांसद समाधान शिविर में शिकायत लेकर आया हूं। इसके बाद में अब कहीं पर भी नहीं जाऊंगा ना कोई शिकायत करूंगा। पूरी तरह से निराश हो चुका हूं। मेरा भाई भी दो साल से परेशान है। पटवारी और बाबू मेरे भाई को भी परेशान कर रहे हैं। पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा भी नहीं डाल रहे हैं। मुझे सांसद से भी कोई उम्मीद नहीं है कि मेरी शिकायत का समाधान होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H