
अनमोल मिश्रा, सतना। परीक्षा देने के बाद लापता हुई चार छात्राएं सकुशल कटनी से बरामद हो गई हैं। छात्राओं को परिजनों ने मामा की सूचना पर बरामद कर पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किया। एक छात्रा के बहकावे में आकर तीन अन्य घर से निकली थीं। वहीं, एक सुसाइड नोट मिलने से मामा की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।
दरअसल कक्षा आठवीं की एक छात्रा के इंस्टाग्राम आईडी रखने पर उसके मामा ने माता-पिता और भाई से शिकायत की थी, जिससे घर में विवाद हुआ। अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए छात्रा ने सुसाइड नोट लिखा, जिसमें मामा के आरोपों को झूठा बताया। परीक्षा देने के बाद उसने तीन सहेलियों के साथ घर छोड़ दिया। जब सभी छात्राएं देर शाम तक नहीं लौटीं, तो परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई। देर रात मामा ने कटनी स्टेशन पर छात्राओं को ढूंढ निकाला और उन्हें घर ले जाकर कपड़े बदलवाएं। बाद में परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों का सवाल है कि मामा ने कपड़े क्यों बदलवाए? मामा ने छात्राओं को एक कहानी सिखाई थी, लेकिन पुलिस की अलग-अलग पूछताछ में सच्चाई सामने आ गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है, बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें