Ranji Trophy Final: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का खिताब विदर्भ ने अपने नाम कर लिया है। नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में विदर्भ और केरल का मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ, लेकिन पहली पारी में बढ़त के आधार पर विदर्भ को विजेता घोषित किया गया।

रणजी में फाइनल ड्रॉ होने की स्थिति में क्या है नियम

बता दें कि रणजी ट्रॉफी फाइनल ड्रॉ होने की स्थिति में विजेता का फैसला पहली पारी के आधार पर किया जाता है। यदि कोई टीम पहली पारी में बढ़त हासिल कर लेती है और मैच ड्रॉ रहता है, तो उसे विजेता घोषित किया जाता है। इस नियम के तहत विदर्भ ने 37 रनों की बढ़त के कारण रणजी ट्रॉफी 2024-25 का खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ विदर्भ ने घरेलू क्रिकेट में अपनी मजबूत पकड़ एक बार फिर साबित कर दी है।

दानिश और नायर ने खेली शानदार पारी

केरल ने फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जिसके बाद विदर्भ ने पहली पारी में 379 रन बनाए। इस पारी में दानिश मालेवार ने 153 रन और करुण नायर ने 86 रन की शानदार पारियां खेलीं। जवाब में केरल की टीम 342 रन पर सिमट गई। पांचवें और अंतिम दिन का खेल समाप्त होने तक विदर्भ ने अपनी दूसरी पारी में 375/9 का स्कोर बना लिया था, लेकिन मैच ड्रॉ हो जाने के कारण पहली पारी की 37 रनों की बढ़त के आधार पर उसे चैंपियन घोषित किया गया।

विदर्भ के लिए इस मैच में दानिश मालेवार ने 153 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें उन्होंने 15 चौके और 3 छक्के लगाए। करुण नायर ने पहली पारी में 86 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने शतक जमाया। गेंदबाजी में विदर्भ के दर्शन नालकांडे, पार्थ रेखवाड़े और हर्ष दुबे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में तीन-तीन विकेट हासिल किए।

विदर्भ ने तीसरी बार जीती रणजी ट्रॉफी

गौरतलब है कि विदर्भ ने तीसरी बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीता है। इससे पहले टीम ने 2017-18 और 2018-19 में लगातार दो बार चैंपियनशिप अपने नाम की थी। पिछले सीजन में विदर्भ रनर-अप रहा था, जब उसे फाइनल में मुंबई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H