रायपुर.लोकसभा चुनाव को लेकर छत्तीससगढ़ में टिकट बंटबारे को लेकर बीजेपी में हलचल का माहौल है. जिस तरह से प्रत्याशियों को टिकट दी गई उससे कई नेताओ में नाराजगी साफ दिखी थी. कई नेता दिल्ली भी पहुंचे थे.इसी बीच रायपुर सांसद रमेश बैस ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट भेजी है जिसमें सीधे तौर पर उन पर लगाई जा रहीं कई तरह की अटकलें दूर हो जाएंगी.
रमेश बैस ने लिखा है कि कुछ न्यूज पोर्टल्स और समाचार पत्रों के माध्यम से ये खबर फैलाई जा रही है कि मेरे द्वारा बीजेपी पार्टी छोड़ने की पुष्टी की जा रही है.जो पूर्ण रूप से भ्रामक है, इस तरह की खबरों में किसी भी तरह की कोई भी सच्चाई नहीं हैं, कई विरोधी लोगों के द्वारा भारतीय जनता पार्टी को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है. मैने पूरी उम्र छत्तीसगढ़ और रायपुर की आन-बान शान के लिए संघर्ष किया है और आगे भी करता रहूंगा.मुझे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी ने हर किसी रूप में देश, प्रदेश और पार्टी की सेवा करने का अवसर दिया है. जिसमे मैंने भी संगठन के सिपाही से लेकर जनप्रतिनिधि होने तक के अपने कर्तव्यों का पूर्णत: ईमानदारी से निर्वहन किया है. चाहे वो ब्राम्हण पारा वार्ड के पार्षद का दायित्व हो, या मंदिर हसौद के विधायक का या रायपुर लोकसभा के सांसद का.
सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताकाओं को एक जुट होकर बीजेपी की सरकार केन्द्र में बनानी है. रामेश बैस ने कहा कि सभी से निवेदन है कि भारत को विश्वगुरू बनाने के लिए सारे मतभेद भुलकार केन्द्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाना है. इसके लिए हम सभी का पहला कर्तव्य है कि बीजेपी पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ें.