लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. CG Accident : जिले के ग्राम भरदा में तेज रफ्तार मालवाहक ने गायों को कुचल दिया. हादसे में तीन गायों की मौत हो गई, जबकि 4 गायों को चोटें आई है. घटना से लोगों में भारी आक्रोश था. मौजूद लोगों ने वाहन चालाक को पकड़ लिया और अब पुलिस को सौंपने की तैयारी है.

जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 में सब्जियों से भरे मालवाहक (CG 24 S 2807) ने मवेशियों को अपनी चपेट में ले लिया. यह हादसा भरदा ग्राम में हुआ है. घटना में 3 मवेशियों की मौत हो गई. वहीं 4 गाय के पैर टूटे हैं. साथ ही दो बाइक सवार भी घायल हुए हैं.