शशिकांत डिक्सेना, कटघोरा. लोकसभा सिर पर है, लेकिन विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार का गम भाजपा के नेताओं को भुलाए नहीं भूल रहा है, और यही गम अभी भी यदा-कदा सम्मेलन, सभाओं में उभर पड़ता है. पूर्व श्रम मंत्री भैयालाल राजवाड़े भी मंच मिलते ही अपने गम को बयां कर बैठे.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी कोरबा की ओर से कटघोरा विधानसभा में आयोजित एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा सरकार में श्रम मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे विभाग से 200 करोड़ का साइकिल और सिलाई मशीन बांटा गया, नहीं बांटते, किसानों को दे देते, किसानों का कर्जा माफ कर देते, बिजली बिल हाफ कर देते, लगता की हां सबको मिल गया. साइकिल भी मिला तो किसको मिला, जिसको मिलना चाहिए था उसको न मिलकर दूसरे को मिला. सब खत्म कर दिए, वो सब सुनामी में आ गया, इसलिए सब गड़बड़ा गया.
राजवाड़े यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने साइकिल और सिलाई मशीन वितरण में दलाली तक की बात कर डाली. रही-सही कसर यह कहकर पूरी कर डाली कि मैं कोई (अपने) सरकार का विरोधी बात नहीं कर रहा हूं, बल्कि यह सलाह मैने मुख्यमंत्री (रमन सिंह) को भी दिया.
कार्यकर्ता सम्मेलन में कटघोरा विधानसभा के 5 मंडलों – कटघोरा, भिलाई बाजार, बांकी मोंगरा, हरदी बाजार, दीपका के कार्यकर्ताओं के अलावा भाटापारा विधायक, भाजपा प्रवक्ता, कोरबा लोकसभा संयोजक शिवरतन शर्मा व पूर्व सांसद बंसी लाल महतो, पूर्व विधायक कटघोरा लखन लाल देवांगन, पूर्व विधायक भैया लाल राजवाड़े, कोरबा जिला भाजपा प्रभारी दीपक पटेल, पूर्व विधायक चंपा देवी पावले, श्याम बिहारी जायसवाल, खाद्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष ज्योति नंद दुबे व बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=yNNyAee9SR0[/embedyt]