राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। MP Morning News: मध्य प्रदेश में संभाग के बाद अब जिला स्तरीय इंड्रस्ट्री कॉन्क्लेव होगी। 10 अलग-अलग जिलों में कॉन्क्लेव किया जाएगा। जिसकी शुरुआत कटनी से की जाएगी। बता दें कि कटनी में माइनिंग एवं मिनरल्स, फूड प्रोसेसिंग, चूना उद्योग, मार्बल उद्योग विकास की संभावनाएं हैं। इसलिए यहां मिनरल एंड माइनिंग और फूड प्रोसेसिंग संबंधी इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने साल 2025 को उद्योग एवं रोजगार वर्ष घोषित किया है।

कुबेरेश्वर धाम जाएंगे CM डॉ. मोहन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सीहोर जिले के कुबेरेश्वर धाम जाएंगे। जहां आयोजित शिव महापुराण कथा में शामिल होंगे। सीएम सुबह 10 बजे कुबेरेश्वर धाम के लिए रवाना होंगे। बता दें कि पं. प्रदीप मिश्रा कथा का वाचन कर रहे हैं।  

इन बैठकों में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज कई बैठकों में शामिल होंगे। सुबह 11:15 बजे कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर पहुंचेगे। यहां राज्यस्तरीय कार्यशाला में सहभागिता करेंगे। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, पॉक्सो अधिनियम 2012 एवं किशोर न्याय अधिनियम 2015 की जागरूकता के विषय में यह कार्यशाला है। 12 बजे मंत्रालय पहुंचेगे, जहां जीआईएस 2025 में प्राप्त इन्वेस्टमेंट प्रपोजल के संबंध में बैठक करेंगे। 1 बजे जनजातीय देवलोक की स्थापना के संबंध में बैठक होगी। 4 बजे अपर लेक जाएंगे, जहां 42वीं सीनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ करेंगे। 

बजट को लेकर विभाग से चर्चा 

सीएम ने आज शाम 6 बजे निवास पर बैठक बुलाई है। केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 के बजट में उद्घोषित नवीन योजनाओं में किए गए बजट प्रावधानों, प्रचलित केंद्रीय योजनाओं के बजट प्रावधान में की गई वृद्धि और अन्य प्रचलित योजनाओं में किए गए पर्याप्त बजट प्रावधान का भारत सरकार से समन्वय स्थापित कर केंद्रीय सहायता की सम्पूर्ण राशि प्राप्त किए जाने के सम्बन्ध में 7 बजे वित्त विभाग से संबंधित चर्चा करेंगे।

विद्या भारती कार्यकर्ताओं के अभ्यास वर्ग में शामिल होंगे मोहन भागवत 

विद्या भारती के कार्यकर्ताओं का अभ्यास वर्ग आज से शुरू होगा। संघ प्रमुख मोहन भागवत भी कल इसमें शामिल हो सकते हैं। 5 दिन तक अभ्यास वर्ग  चलेगा। नई शिक्षा नीति को लेकर चर्चा होगी। विद्या भारती के 700 पूर्णकालिक कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग में शामिल होंगे। संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले
संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य सुरेश सोनी भी शामिल होंगे। भोपाल के केरवा डैम रोड स्थित शारदा विहार में यह प्रशिक्षण वर्ग आयोजित होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H