कुंदन कुमार/पटना: बिहार में बुलेट ट्रेन चलाने के लिए 260 किलोमीटर में एलिवेटेड ट्रैक बनेगा. इसको लेकर अब सर्वे होना शुरू हो गया है. दरअसल, वाराणसी-पटना-हावड़ा हाई स्पीड रेल कॉरिडोर की लंबाई लगभग 799 किलोमीटर होगा और यह कॉरिडोर बिहार होकर ही गुजरेगा. कम समय में अधिक दूरी तय करने के लिए कई बुलेट ट्रेन भी वाराणसी-पटना-हावड़ा रेल कॉरिडोर को मिलने वाला है. 

2 फेज में होगा ट्रैक का निर्माण 

वहीं, लक्ष्य रखा गया है कि 5 साल में बिहार से गुजरने वाले बुलेट ट्रेन के लिए ट्रैक बनाया जाए और इसके लिए 2 फेज में ट्रैक का निर्माण होगा. पहले फेज में वाराणसी से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, आरा, बक्सर, पटना, गया से हावड़ा तक एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण होगा. दूसरे फेज में दिल्ली से वाराणसी तक निर्माण होगा. पटना, आरा, बक्सर जहानाबाद और गया में जमीन को चिन्हित किया गया है. पटना जिले में 58 गांव को चिन्हित की गई है, जहां की जमीन सरकार बुलेट ट्रेन चलाने के लिए उपयोग करेगी. 

इन स्टेशनों पर रुकेगी बुलेट ट्रेन 

पटना में फुलवारी शरीफ एम्स के पास स्टेशन का निर्माण होगा. इसके अलावा बिहार के बक्सर, भोजपुर, जहानाबाद, गया, झारखंड के कोडरमा, हजारीबाग गिरिडीह, धनबाद और पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान, पूर्वी बर्धमान, हुगली और हावड़ा में यह बुलेट ट्रेन रुकेगी. अगस्त तक इसका डीपीआर तैयार हो जाएगा. उसके बाद बुलेट ट्रेन चलाने के लिए बिहार में 260 किलोमीटर का एलिवेटेड ट्रैक बनना भी शुरू हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: सम्राट चौधरी आज पेश करेंगे बिहार का बजट, इन सेक्टर्स पर फोकस रहने की है संभावना