CG Morning News: रायपुर। आज छत्तीसगढ़ का बजट पेश होने वाला है. उससे ठीक पहले दोपहर 12 बजे विधानसभा परिसर में साय कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के मुख्य बजट का औपचारिक अनुमोदन किया जाएगा. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे.

आज पेश होगा बजट

छत्तीसगढ़ सरकार आज वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करने जा रही है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार के वित्त मंत्री ओपी चौधरी विधानसभा में दोपहर 12:30 बजे बजट पेश करेंगे. यह उनका दूसरा बजट होगा और पिछले साल की तरह इस बार भी डिजिटल माध्यम से टैबलेट के जरिए वह बजट पेश करेंगे.

ईडी दफ्तर का घेराव करेगी कांग्रेस

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस का विरोध लगातार जारी है. बीते दो दिनों में जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन के बाद आज 3 मार्च को दोपहर 12 बजे राजधानी रायपुर स्थित सुभाष स्टेडियम के पास ईडी दफ्तर का घेराव किया जाएगा. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के बड़े नेता भी शामिल होंगे.

आईआईएम इंदौर की टीम का आज से रायपुर दौरा

रायपुर में कचरा प्रबंधन और उस पर हो रहे कार्यों का मूल्यांकन करने के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) इंदौर की टीम का दौरा 3 मार्च से होगा. स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी के बीच हो रहे इस दौरे को निगम प्रशासन गंभीरता से ले रहा है. निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने बताया कि केंद्र सरकार ने आईआईएम को छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर और रायपुर निगम के साथ ही कुछ और निगम का भ्रमण कर वहां चल रहे कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने कहा है. इसी के चलते यह टीम अंबिकापुर का दौरा करने के बाद 3 मार्च की सुबह राजधानी पहुंचेगी. इस दल में आईआईएम के चार विशेषज्ञ अधिकारी शामिल हैं. यह टीम कचरा प्रबंधन में नवाचार के साथ ही कचरे से क्या अच्छा हो सकता है, इस पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके केंद्र शासन को भेजेगी.