Congress Leader Himani Narwal Murder Case: हरियाणा कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सचिन है। गिरफ्तार आरोपी हिमानी का बॉयफ्रेंड है। उसी ने वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद कांग्रेस नेता का मोबाइल और जेवरात लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हिमानी का मोबाइल और जेवरात जब्त कर लिया है। उसने हत्या किए जाने के बारे में भी चौंकाने वाली जानकारी पुलिस को दी है। थोड़ी देर में पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामला का खुलासा करेगी।

‘हमारे बीच सब ठंडा ठंडा-कूल कूल…’, चाय पार्टी में CM फडणवीस बोले- हमारे बीच कोई ‘शीत युद्ध’ नहीं, शिंदे ने कहा- बस हम दोनों ने अपनी कुर्सियां ​​बदल ली हैं

शुरुआती पूछताछ में ब्लैकमेल करने करने के बाद हत्या की जानकारी सामने आई है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि हिमानी की हत्या उसके घर में ही की गई थी। जिस सूटकेस में हिमानी की लाश मिली थी, वो सूटकेस भी हिमानी के घर का ही था।

13 साल के लड़के ने सीरियल किलर फिल्म ‘रमन राघव’ देखकर कर दी 6 साल की बहन की हत्या, पहले गला घोंटा फिर पत्थर से कुचला सिर, कारण जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे

आरोपी कांग्रेस नेता हिमानी के साथ काफी समय से रिलेशनशिप में था। आरोपी ने कुबूल किया है कि वह हिमानी को काफी पैसे भी दे चुका था। इसके बावजूद वह बार-बार और अधिक पैसे की डिमांड कर रही थी। साथ ही लाखों रुपये भी ऐंठ चुकी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी सचिन ने हिमानी को उसी के घर में हत्या की। इसके बाद उसके शव को एक सूटकेस में बंदकर उसे घर से 800 मीटर की दूरी पर सांपला बस स्टैंड के समीप फ्लाईओवर के पास फेंक दिया था।

बीजेपी में मिल जाएगी एकनाथ शिंदे की शिवसेना! अमित शाह ने दे दिया बड़ा ऑफर? जानें ‘सामना’ में क्या-क्या बड़े दावे किए गए

पुलिस का दावा है कि पूरे मामले में जांच जारी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही हत्या के सही वजहों के बारे में पता चल पाएगा।

Oscars 2025: दिल्ली की 9 साल की लड़की ‘अनुजा’ का ऑस्कर में टूटा सपना, शॉर्ट मूवी कैटेगरी में Im Not A Robot ने मारी बाजी

बता दें कि हिमानी नरवाल पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस से जुड़ीं थीं। वह कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का भी हिस्सा रह चुकी थीं।  कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल का शव 1 मार्च को रोहतक में एक हाईवे के पास एक सूटकेस के अंदर मिला था। हिमानी के परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद भी उसका शव नहीं लिया है। परिजनों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हिमानी का शव लेंगे। रोहतक मर्डर मामले में हिमानी नरवाल की मां ने आरोपी को मौत की सजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी का कोई ब्वॉय फ्रेंड नहीं था। वह मुझसे हर बात बताती थी। किसी भी सरकारी मुलाजिम से मेरे पास अभी तक काल नहीं आया है। मेरी बेटी की छवि को हर कोई जानता था।

Himani Narwal Murder: कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल हत्या केस में हुई पहली गिरफ्तारी, पुलिस आज मर्डर मिस्ट्री से उठाएगी पर्दा, सूटकेस में मिला था शव

1 मार्च को मिला था हिमानी का शव, रविवार दिन भर मचा बवाल

शनिवार (1 मार्च) को विजयनगर कॉलोनी की रहने वाली कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल का शव सांपला बस स्टैंड के निकट फ्लाईओवर के पास झाड़ियों में मिला था। पहचान न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया था।बेटी के मर्डर की सूचना मिलने पर रविवार दोपहर उसकी मां सविता पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचीं। यहां उसने हत्यारों की गिरफ्तारी न होने तक अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। इसके अलावा आरोप लगाया था कि कांग्रेस से जुड़े कुछ लोगों ने कम उम्र में उसकी बढ़ती लोकप्रियता से जलकर हिमानी की हत्या की है।

‘खून से लिखवा लो, दिसंबर तक सीएम डीके शिवकुमार होंगे…’, कर्नाटक के अगले सीएम पर कांग्रेस में विवाद बढ़ा, तारीख के साथ दो बड़े नेताओं ने कर दी भविष्यवाणी

वकालत की कर रही थीं पढ़ाई

कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल रोहतक जिले के विजय नगर की रहने वाली थीं। वह वहीं से वकालत की पढ़ाई (second year student in law) कर रही थीं। हिमानी पिछले पांच साल से लगातार कांग्रेस पार्टी में एक्टिव थीं। वह कांग्रेस पार्टी में आने से पहले ही कॉलेज के दिनों से 2016 में एनएसयूआई में शामिल हो गई थीं। हिमानी चर्चा में तब आईं, जब राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में वह हरियाणवी पहनावे में साथ दिखी थीं।

‘एक हिंदू के रूप में, कुंभ में…’, उद्धव ठाकरे की आलोचना पर शिंदे पर भड़के संजय राउत, कहा- मोहन भागवत से पूछें वे कुंभ क्यों नहीं गए?

पिता ने सुसाइड किया था, भाई का मर्डर हुआ

हिमानी नरवाल रोहतक की शिवाजी कॉलोनी स्थित विजय नगर में किराए के मकान में रहती थी। उसके घर पर ताला लगा हुआ है। जब पड़ोसियों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा- हमें जानकारी नहीं है। हिमानी के पिता शेर सिंह ने 8 साल पहले सुसाइड कर लिया था। हिमानी के भाई का भी मर्डर कर दिया गया था। इसके बाद मां बेटे के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गई।

Himani Narwal Murder: कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल हत्या केस में हुई पहली गिरफ्तारी, पुलिस आज मर्डर मिस्ट्री से उठाएगी पर्दा, सूटकेस में मिला था शव

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m