सब टीवी का फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का हर किरदार अब लोगों के दिलों में बस चुका है. शो में मिस्टर अय्यर (Mr Iyer) को लोग काफी पसंद करते हैं. अय्यर का रोल करके फेमस हुए तनुज महाशब्दे (Tanuj Mahashabde) ने हाल ही में अपनी रियल लाइफ के बारे में एक इंटरव्यू में काफी कुछ खुलासा किया है.

बता दें कि तनुज महाशब्दे (Tanuj Mahashabde) ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ को लेकर कई चीजें बताई हैं. तनुज का मन शुरू से एक्टर बनने का ही था. उन्होंने 15 सालों तक थिएटर भी किया है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने से पहले उन्होंने सीआईडी, आहत जैसे कई शोज भी किए थे, लेकिन उन्हें असली पहचान मिस्टर अय्यर (Mr Iyer) बनकर ही मिली है.
Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …
दिवाली पर बेचते थे पटाखे
तनुज महाशब्दे (Tanuj Mahashabde) ने अपने पूराने दिनों का याद करते हुए बताया कि पॉकेट मनी के लिए वो पटाखे बेचा करते थे. उन्होंने कहा- मैं पहली बार अपने दिवाली सेलिब्रशन के बारे में कुछ पर्सनल शेयर करने जा रहा हूं. जब मैं 9-10वीं क्लास में था, तो पटाखों की दुकान लगाया करता था. मैं अपनी पॉकेट मनी के लिए पटाखे बेचा करता था. उस समय मुझे ऐसा फील होता था कि मैं सारे पटाखे ले लूं और उन्हें बेचने की जगह खुद जला दूं.
Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के बारे में बात करते हुए तनुज महाशब्दे (Tanuj Mahashabde) ने कहा- शो अपने 16वें साल में चल रहा है, क्योंकि इसे व्यूअर्स का काफी प्यार मिला है. जैसा की मैंने बताया हम पूरे साल सारे त्योहार सेट पर ही अपनी रील फैमिली के साथ सेलिब्रेट करते हैं. हम रोजाना 12-14 घंटे सेट पर होते हैं. जब सेट पर आते हैं तो लगता है घर पर हैं और जब घर पर जाते हैं तो लगता है काम पर आ गए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक