चंडीगढ़. पंजाब सरकार की आज कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है। बैठक सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री भगवंत मान के सरकारी आवास पर शुरू होगी।
बैठक में उद्योगपतियों के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लाने संबंधी प्रस्ताव लाया जाएगा। इसके साथ ही यह संभावना है कि पंजाब विधानसभा सत्र की तारीखों का ऐलान भी आज किया जाएगा। 19 दिनों में कैबिनेट की तीसरी बैठक है।
माना जा रहा है कि सरकार इस बैठक में भी आम जनता के लिए कुछ बड़ी राहत दे सकती है। पिछली कैबिनेट बैठक में भी आम लोगों को ध्यान में रखकर कई बड़े फैसले लिए गए थे। दिल्ली चुनाव के बाद सरकार की कार्यशैली में भी बदलाव आया है।
सरकार की कोशिश यही है कि सीधे जनता से जुड़ा जाए। पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी स्पष्ट कर चुके हैं कि उन्हें जनता के बीच रहना है और उनके सुख-दुख में शामिल होना है, ताकि जनता का विश्वास जीता जा सके। इसके लिए वे लगातार पार्टी नेताओं से बैठकें कर पंजाब को लेकर फीडबैक ले रहे हैं।

नशा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी मुहिम
पंजाब सरकार इस समय नशा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी मुहिम चला रही है, जिसके तहत नशा तस्करों द्वारा नशे के पैसे से अर्जित संपत्तियों को ध्वस्त किया जा रहा है। अब तक पटियाला, रूपनगर, लुधियाना और जालंधर जिलों में पुलिस ने नशा तस्करों की इमारतों को गिराया है। अधिकतर मामलों में यह देखा गया है कि नशा तस्करी के इस धंधे में महिलाएं भी शामिल थीं।
नशा तस्करी रोकने के लिए सरकार ने पांच मंत्रियों की एक हाई-पावर कमेटी भी गठित की है।इसके अलावा, भ्रष्टाचार के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। मुक्तसर के डिप्टी कमिश्नर (DC) को भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतों के चलते निलंबित कर दिया गया है और विजिलेंस जांच के आदेश दिए गए हैं। साथ ही, दस जिलों के एसएसपी और छह जिलों के डीसी को भी बदला गया है।
- CG Breaking News : गोल बाजार की दुकानों में लगी भीषण आग, चार दुकानें जलकर खाक, इलाके में मची अफरा-तफरी
- विवाद बना बर्बादी की वजहः पहले बहू ने कुएं में लगाई छलांग, फिर ऐसा क्या हुआ कि जेठ की भी चली गई जान
- 60 साल के BJP पार्षद पर लगाए जबरन निकाह के दबाव के आरोप, फिर उसी के साथ बाइक पर बैठकर रवाना हुई 25 साल की लड़की, नेताजी बोले- ये तो मेरी पत्नी है…
- World Ozone Day पर पोस्टर एवं इन्वायरोथान प्रतियोगिता : मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- आने वाली पीढ़ियों के लिए ओजोन परत का संरक्षण हमारी जिम्मेदारी
- लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: डिप्टी रेंजर 3 हजार घूस लेते गिरफ्तार, घर बनवाने की परमिशन देने के एवज में की थी पैसों की डिमांड