अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. गांधीपार्क क्षेत्र के एक होटल में रिंग सेरेमनी चल रही थी. इसी बीच एक युवती आई और होने वाली दुल्हन को स्टेज से खींचकर एक कमरे में ले गई. फिर दोनों कमरे में कई देर तक बाहर नहीं निकले. परिजनों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला. कुछ देर बाद दोनों बाहर आए. जिसके बाद अंदर हुए घटनाक्रम को जानकार सभी हैरान रह गए. नतीजन दूल्हे ने ये रिश्ता ही तोड़ दिया.

दरअसल, दोनों युवतियों में समलैंगिक संबंध था. लेकिन दुल्हन इस संबंध से इनकार कर रही थी. फिर युवती ने सबूत दिखाए तो परिजनों के होश उड़ गए. पहले तो जब युवती ने इस संबंध के बारे में बताया तब परिजनों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. हालांकि सबूत देखने के बाद परिजनों ने युवती को कमरे में बंद कर दिया.

इसे भी पढ़ें : ये कैसे हो गया? शादी के दो दिन बाद ही महिला बन गई मां, अब युवक ने दुल्हन को अपनाने से किया इंकार

जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर के पहासू क्षेत्र की परास्नातक युवती का रिश्ता क्वार्सी क्षेत्र के एक इलाके के युवक से तय हुआ था. रविवार को गांधीपार्क बस स्टैंड के पास एक होटल में रिंग सेरेमनी हो रही थी. लड़की-लड़का स्टेज पर थे, तभी सफेद शर्ट और पैंट पहने एक युवती आई. उसने दुल्हन बनने जा रही लड़की का हाथ पकड़ा और उसे खींचकर ले जाने लगी. कमरे में ले जाकर उसने कमरा बंद कर दिया.

इसे भी पढ़ें : ‘वो दर्द से कराह रही थी… डॉक्टरों ने कई बार थप्पड़ मारा…’ शादी की पहली सालगिरह और बिटिया का जन्म, लेकिन मातम में बदल गई खुशियां, ये है पूरा मामला

युवती का नाम बीना बताया जा रहा है. जिसने कहा कि वह और उसकी सहेली जिसकी आज रिंग सेरेमनी हो रही थी, दोनों स्कूल टाइम से ही पिछले चार सालों से समलैंगिक रिश्ते में हैं. दोनों के बीच शादी करने को लेकर बातें होती थीं. बीना ने आगे बताया- मेरी गोद भराई हो गई थी. आगामी 22 अप्रैल को शादी होनी है, लेकिन मेरी प्रेमिका ने शादी रुकवाने के लिए दवाब बनाया और अपने घर में साड़ी से फांसी लगाने की धमकी दी. इस पर बीना ने भी अपना रिश्ता तोड़ दिया. लेकिन अब वो खुद बीना को छोड़कर किसी और से शादी करने जा रही थी. इसलिए बीना उसकी रिंग सेरेमनी में आ धमकी.