एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) इन-दिनों एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म में रोमांटिक भूमिका निभाने वाले बॉबी देओल (Bobby Deol) को नेगेटिव रोल में भी दर्शकों ने काफी पसंद किया है. इसका श्रेय एक्टर ने प्रकाश झा (Prakash Jha) को दिया है. मीडिया से बातचीत में एक्टर ने खुलासा किया कि वह एक बार फिर इसी तरह विलेन की भूमिका निभाने चाहते हैं और ऐसे रोल्स की तलाश कर रहे हैं.

बता दें कि बॉबी देओल (Bobby Deol) ने वेब सीरीज आश्रम के अलावा एनिमल, रेस 3, लव हॉस्टल और कंगुवा जैसी फिल्मों में भी नेगेटिव रोल निभाई हैं. बॉबी देओल (Bobby Deol) ने स्वीकार किया कि खलनायक की भूमिका निभाना रोमांचक और चुनौतीपूर्ण दोनों है, लेकिन वह अलग-अलग टाइप के रोल करने के लिए उत्साहित हैं.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

बॉबी देओल ने प्रकाश झा को दिया धन्यवाद

बॉबी देओल (Bobby Deol) ने आश्रम में बाबा निराला के किरदार के माध्यम से उनके प्रति लोगों की धारणा को बदलने के लिए फिल्म निर्माता प्रकाश झा (Prakash Jha) को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि इस बदलाव ने उनके जीवन को बदल दिया है, क्योंकि लोगों ने उन्हें अलग तरह से समझना शुरू कर दिया. हालांकि, बॉबी देओल (Bobby Deol) ने यह भी स्वीकार किया कि अब उन्हें एक बार फिर टाइपकास्टिंग का सामना करना पड़ रहा है.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

मौजूदा प्रोजेक्ट्स को लेकर बोले बॉबी देओल

बता दें कि बॉबी देओल (Bobby Deol) ने अपने मौजूदा प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए बताया कि वह जिन किरदारों को निभा रहे हैं, वे उनके कम्फर्ट जोन से परे हैं. शुरू में उन्हें ऐसे रोल्स लेने में झिझक महसूस होती थी, क्योंकि इसके लिए उन्हें खुद को आगे बढ़ाने में काफी मेहनत करना पड़ा है. मोस्ट अवेटेड एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 का प्रीमियर 26 फरवरी, 2025 को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर हो गया है.