कुंदन कुमार, पटना. धीरेंद्र शास्त्री बिहार आने वाले हैं. बिहार आने से पहले उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि, बिहार में का बा इसको लेकर राजद के गोपालगंज के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेम शंकर प्रसाद ने सोशल मीडिया के जरिए धीरेंद्र शास्त्री पर तंज कसा था. वहीं, अब राजद विधायक प्रेम शंकर प्रसाद को जान से मारने की धमकी मिली है.

राजद विधायक ने एसपी से की शिकायत

राजद विधायक प्रेम शंकर प्रसाद ने धमकी मिलने के बाद गोपालगंज एसपी से शिकायत भी किया है. सोशल मीडिया के माध्यम से विकास सिंह राजपूत ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. राजद विधायक का कहना है कि, धीरेंद्र शास्त्री सिर्फ राजनीति करते हैं. उन्हें सनातन के बारे में ही लोगों को बोलना चाहिए. बिहार के बारे में अगर वह कुछ बोले हैं, तो वह गलत है.

राजद विधायक ने कहा कि, हमने सोशल मीडिया के जरिए इसका ही जवाब दिया था, जिसके बदले हमें सोशल मीडिया के जरिए धमकी दी गई है. इसकी शिकायत हमने गोपालगंज पुलिस से की है. हमें उम्मीद है कि पुलिस कार्रवाई करेगी.

धमकी देने वाले आरोपी की हुई पहचान

आरोपी की पहचान विकास सिंह के रूप में हुई है, जो कि बखरी गांव के प्यारेपर पंचायत का रहने वाला है. विकास सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर कहा है कि, जिस दिन तुम दिख गए गोली मार देंगे. बता दें कि धीरेन्द्र शास्त्री के गोपालगंज आने को लेकर RJD विधायक ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा था कि, बाबा धीरेंद्र शास्त्री बिहार में उन्माद फैलाने के लिए आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला, कहा- ‘तेजस्वी के लिए माई बहन योजना का मतलब अपने परिवार से आगे कुछ नहीं है’