एस आर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना में नेशनल हाइवे से दुल्हन का अपहरण करने वाले 5 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। GPS की मदद से कार को ट्रेस किया गया। जिसके बाद सभी को देवास के टोंक से दबोचा गया। युवती ने किसी को भी पहचानने से इनकार कर  दिया है। वहीं दूल्हे ने बताया था कि किडनैपिंग के दौरान उसने फरार आरोपी आकाश का नाम चिल्लाया था। इस बीच एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ कि वह पहले भी किसी लड़के के साथ फरार हो चुकी है।

दुल्हन ने आरोपी से कहा था- आकाश इसे कुछ मत करना

दरअसल, अपहरण की घटना कल रविवार उस समय हुई, जब दुल्हन विदाई के बाद ससुराल जा रही थी। तभी कुछ लोग काले कलर की स्कॉर्पियो से उसका पीछा करने लगे और फिल्मी स्टाइल में अपनी गाड़ी सामने लगाकर दुल्हन की कार के चारों टायर पंचर कर दिए। बदमाशों ने कार का शीशा फोड़ दिया तो दुल्हन ने कहा, “आकाश इनको कुछ मत करना।” इसके बाद आरोपी चाकू की नोंक पर जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए। घटना के बाद परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी थी।

अशोकनगर से किराए की कार से कर रहे थे पीछा

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नंबर के जरिए मालिक से पूछताछ की तो पता चला की एक युवक उनकी कार किराए पर लेकर गया है। उसमें लगे GPS के जरिए आरोपियों की लोकेशन ट्रैक करना शुरू किया। लोकेशन के आधार पर पुलिस ने हाई-स्पीड से उनका पीछा करने के बाद आरोपियों को देवास के पास हाईवे पर टोंक से गिरफ्तार किया। इस मामले में दो बाइक सवार भी शामिल थे जो अभी फरार बताए जा रहे हैं। आरोपी अशोकनगर के रातीखेड़ा गांव से ही उसका पीछा कर रहे थे।

शादी से पहले भी फरार हो चुकी थी दुल्हन 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दुल्हन शादी से पहले भी एक बार लड़के के साथ फरार हो चुकी है। इसके बाद घर वाले उसे ढूंढ कर घर ले आए और शादी कर दी। हालांकि, इस मामले में दुल्हन और दूल्हे पक्ष से किसी का बयान नहीं आया है। फिलहाल पुलिस इस सनसनीखेज मामले की जांच में जुट गई है। 

ऐसी ही अन्य खबरें पढ़ें

राजधानी भोपाल में बीते 20 फरवरी को दूल्हे के सामने ही दुल्हन का किडनैप हो गया था। दुल्हन ब्यूटी पार्लर से सज धज कर मैरिज गार्डन पहुंची थी। जैसे ही वह कार से उतरी, पीछे से एक और कार आई और दुल्हन को अपने साथ लेकर चली गई। कुछ देर बाद खुलासा हुआ कि युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा था। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H