दीपक ताम्रकर, डिंडोरी/नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के डिंडोरी और बालाघाट में ईओडब्ल्यू की टीम ने छापा मारा है। दोनों जगहों पर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में दबिश दी है। बताया जा रहा है कि EOW की टीम आर्थिक अनियमितता को लेकर जांच करने पहुंची हुई है। फिलहाल अधिकारी दस्तावेजों की जांच में जुटे हुए है।

डिंडोरी में EOW की दबिश

जबलपुर EOW की टीम धान खरीदी से जुड़े मामले की जांच करने डिंडोरी पहुंची हुई है। ईओडब्ल्यू की 10 सदस्यीय टीम के साथ डीएसपी स्वर्णजीत सिंह आदिम जाति सेवा सहकारी लैम्पस सरहरी में दस्तावेज खंगाल रहे है। शासकीय दस्तावेजों में अधिकारी खरीदी दर्शाने और वास्तविकता में कम स्टॉक के होने की आशंका है। जांच पूरी होने के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है। फिलहाल EOW की टीम दस्तावेजों की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

बालाघाट में भी रेड

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) जबलपुर की टीम, बालाघाट के मलाजखंड स्थित आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित मोहगांव पहुंची। बताया जा रहा है कि धान खरीदी मे अनियमितता और आदिवासी किसानों को कर्ज की राशि वितरण मे हेराफेरी संबंधी से मामला जुड़ा है। मौके पर बिरसा तहसीलदार राजू सिंह नामदेव सहित बड़ी संख्या में पुलिस अमला मौजूद है। फिलहाल दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H