राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के देवास जिले के बीजेपी के पूर्व विधायक के बेटे ने जहर खाकर सुसाइड की कोशिश की है। उसे इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। उसके पास से चार पेज का सुसाइड नोट मिला है जिसमें पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, साथ ही लिखा है कि कभी शादी मत करना।

मामला कोर्ट में भी पहुंचा

पूर्व विधायक सुरेंद्र वर्मा के मुताबिक बेटे प्रमोद की शादी को 15 साल हो चुके हैं। शादी के एक साल बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया था। पूर्व विधायक के अनुसार पत्नी ने दो बार महिला थाने में परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। मामला कोर्ट में भी पहुंचा, लेकिन समाज के लोगों की मध्यस्थता से दोनों में समझौता हो गया था। इसके बाद पत्नी प्रमोद पर इंदौर में रहने का दबाव बना रही थी। विवाद को देखते हुए पूर्व विधायक ने इंदौर में मृदुल विहार में एक मकान खरीदकर दोनों को रहने के लिए दिया था। वहां भी विवाद जारी रहा। शुक्रवार रात को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद प्रमोद ने कीटनाशक खा लिया।

लिखा- बेटी बचाना-पढ़ाना बंद करो

चार पेज के सुसाइड नोट में प्रमोद ने पत्नी, सास व दो सालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पत्नी के महिला थाने में पूर्व में की गई शिकायत का भी जिक्र है। नोट के अंतिम पेज पर उसने पिता और मां से माफी मांगते हुए लिखा है कि मुझे माफ कर देना. मैं एक अच्छा बेटा, भाई व अच्छा पिता नहीं बन पाया। कभी शादी मत करना. यह जरूरी है। अपना आत्मसम्मान और स्वाभिमान बचाने के लिए लड़ना पड़ेगा। मैं एक अच्छे परिवार से हूं। मेरे पिताजी विधायक रह चुके हैं। उन्होंने अपना जीवन सादगी और ईमानदारी से जिया। कभी भी अपने पद का दुरुपयोग नहीं किया। हमारा संयुक्त परिवार है, हमारे परिवार ने कभी जाने अंजाने में कभी किसी से दुश्मनी नहीं रखी। मेरा सरकार से कहना है कि बेटी बचाना-बेटी पढ़ाना बंद करो।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H