सुधीर दंडोतिया, भोपाल/ कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल के ‘भीख’ वाले बयान पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा नेता खा-खा कर मोटे हो गए हैं। इस मुद्दे पर पूरे प्रदेश में मंत्रियों के बंगलों का घेराव कर प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है। वहीं प्रह्लाद पटेल ने इस मामले में सफाई दी है। उन्होने जीतू पटवारी से माफी की मांग की है।

मुकेश नायक बोले- हितग्राहियों को भिखारी समझती है बीजेपी 

कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “बीजेपी प्रदेश में अलग-अलग वर्ग के हितग्राहियों को भिखारी समझती है। प्रदेश की जनता का अपमान कर रही है। बीजेपी के लोग सत्ता के मद में चूर हैं। खा-खा कर मोटे हो गए, 4 घंटे खाकर सोते रहते हैं। कांग्रेस पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगी और मंत्रियों का घेराव करेगी।” 

मंत्री प्रह्लाद पटेल ने दी सफाई

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने विवाद बढ़ने पर इस मामले में सफाई दी है। उन्होंने कहा, “ये सामाजिक मंच पर दिया गया बयान था। स्वाभिमान से समाज को खड़ा करना कोई अपराध नहीं। ये मेरे स्वजातीय भाइयों के बीच कहीं हुई मेरी व्यक्तिगत बात है, जिसे मैं पहले से करता आया हूं। पूरा बयान पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है।” 

जीतू पटवारी मुझसे मांगें माफी

उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का मामले को लेकर बयान सामने आया है। जीतू पटवारी को मुझसे और मेरी पार्टी से माफ़ी मांगनी चाहिए। मंच में कांग्रेस के लोग भी मौजूद थे। बिना सोचे समझे मुझे और मेरी पार्टी को कठघरे में खड़ा करना जीतू पटवारी की आदत है।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H