IT Baba : प्रयागराज महाकुंभ से चर्चा में आए IIT बाबा उर्फ अभय सिंह (Abhay Singh) के खिलाफ राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने FIR दर्ज की है. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि एक होटल में अभय सिंह नाम का व्यक्ति सुसाइड करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन जब टीम मौके पर पहुंची तो आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह ने कहा कि मुझे कुछ याद नहीं है क्योंकि गांजा पी लिया था. उनके पास से पुलिस को गांजा मिला, जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है.

‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता…’, हाथों में हथकड़ी पहनकर विधानसभा पहुंचे विधायक, कहा- इन बेड़ियों के खिलाफ नहीं बोलेंगे तो…

इस मामले में जयपुर पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की है. हालांकि, गांजा की मात्रा कम होने के चलते आईआईटी बाबा को गिरफ्तार नहीं किया और जमानत पर रिहा कर दिया गया है. डीसीपी साउथ ने इस मामले को लेकर पूरी जानकारी दी है.

परिसीमन पर तमिलनाडु CM का मजेदार तंज, शादी समारोह में वर-वधू से कहा- जल्दी-जल्दी बच्चे….,

जानकारी के मुताबिक, डीसीपी साउथ ने बताया कि शिप्रापथ पुलिस थाना जयपुर दक्षिण पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि एक होटल में अभय सिंह नाम का व्यक्ति सुसाइड करने की कोशिश कर रहा है. सूचना पर थानाधिकारी राजेंद्र गोदारा टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो होटल में अभय सिंह मिले. आईआईटी बाबा ने बताया कि गांजे की एक पुड़िया निकालकर बताया कि मैंने गांजा का नशा किया था. नशे में मैंने कोई सूचना दी हो तो इस बारे में मुझे कुछ याद नहीं है. पुलिस ने मादक पदार्थ की पुड़िया जब्त कर लिया.

माधबी बुच पर FIR मामले में सुनवाई कल, सेबी ने ACB के आदेश को बॉम्बे हाईकोर्ट में दी चुनौती

महाकुंभ से चर्चा में आए

बता दें कि महाकुंभ तो खत्म हो चुका है लेकिन आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. बाबा कभी अपनी भविष्यवाणी तो कभी आरोपों की वजह से चर्चा में हैं. बीते दिनों उन्होंने एक न्यूज चैनल में डिबेट के दौरान मारपीट का आरोप लगाया था. अभय सिंह ने कहा कि न्यूज डिबेट के दौरान उनके साथ बदसलूकी हुई. इतना ही नहीं उन्होंने इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए थे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m