भोपाल। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में बीजेपी नेता की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। जहां भाजपा नेता ने व्यापारी के साथ मारपीट की। बताया जा रहा है कि व्यापारी को जेसीबी मशीन से कुचलने की भी कोशिश की गई। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा हैं। साथ ही उन्होंने गुंडागर्दी करने वाले नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अलीराजपुर की घटना पर सवाल उठाया हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- ‘बीजेपी मंडल अध्यक्ष की गुंडागर्दी! व्यापारी से मारपीट, JCB से कुचलने की कोशिश! अलीराजपुर जिले के आम्बुआ में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष द्वारा सरेआम गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस नेता ने एक व्यापारी के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि उसे JCB से कुचलने की भी कोशिश की!’

ये भी पढ़ें: MP कराएगा जम्मू-कश्मीर के निकाय चुनाव: 7 हजार EVM और पोलिंग स्टॉफ को ट्रेनिंग भी देगा, दोनों के बीच हुआ करार

उमंग सिंघार ने आगे लिखा- ‘यह घटना दर्शाती है कि बीजेपी के राज में उनके छोटे-छोटे नेता कितने उच्छृंखल और बेकाबू हो चुके हैं। सत्ता के नशे में चूर इन नेताओं को आम जनता की कोई परवाह नहीं! अलीराजपुर के एसपी को तत्काल इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए और इस गुंडागर्दी करने वाले नेता के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। मामला चाहे जो भी हो, लेकिन बीजेपी के छुटभैया नेताओं द्वारा व्यापारियों और आम जनता के साथ की जा रही ऐसी हरकतें किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी! प्रशासन को जल्द से जल्द न्याय दिलाना होगा, वरना जनता को सड़क पर उतरकर जवाब देना पड़ेगा!’

ये भी पढ़ें: ऐसे बनेगी बेतवा नदी MP के विकास और समृद्धि का आधार! उद्गम स्थल से बहने वाली जलधारा सूखी, लेकिन जिम्मेदारों के कानों में नहीं रेग रही जूं

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H