अनमोल मिश्रा, सतना. मध्य प्रदेश पुलिस अपने कारनामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती है. ऐसा ही एक मामला सतना जिले से सामने आया है. जहां एक पुलिसकर्मी ने थाने में युवक से मारपीट की है. जिससे आहत होकर युवक ने थाना परिसर में आत्मदाह की कोशिश की.

यह मामला सभापुर थाना परिसर का है. बताया जा रहा है कि कुन्नू शर्मा के दोस्त का मोबाइल गुम गया था. जिसे किसी महिला को मिला था और वह थाने में जमा करा दी थी. युवक का आरोप है कि जब वह मोबाइल लेने थाने पहुंचा तो हेड कांस्टेबल सुरेश सिंह बैश ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी नेता की गुंडागर्दी! व्यापारी से मारपीट, JCB से कुचलने की कोशिश का आरोप, नेता प्रतिपक्ष ने की कार्रवाई की मांग

इस घटना से आहत होकर थाना परिसर में उसने खुद पर पेट्रोल उड़ेल लिया. इस दौरान थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर ने उसके हाथों ने पेट्रोल की बोतल छीन ली. इसके बाद उन्होंने युवक को समझाइश दी और मामले की जांच का आश्वासन दिया. तब जाकर मामला शांत हुआ. अब देखना होगा कि इस मामले में हेड कांस्टेबल के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है?

इसे भी पढ़ें- एक और नाबालिग बनी दरिंदगी का शिकार: मुंह दबाकर खेत में ले गया आरोपी, जान से मारने की धमकी देकर बनाया हवस का शिकार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H