लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जहां, बसपा सुप्रीमों मायावती ने भतीजे आकाश आनंद पार्टी से निकाल दिया है। मायवती ने आकाश आनंद को कल पार्टी के सभी पदों से हटाया था और आज बसपा से बाहर का रास्ता दिखा दिया। मायावती ने आकाश आनंद के साथ-साथ उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ को भी पार्टी से निकाल दिया है। मायावती के इस फैसले ने उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा दी है।

मायवती ने कही ये बात

मायावती ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि बीएसपी की आल-इण्डिया की बैठक में कल आकाश आनन्द को पार्टी हित से अधिक पार्टी से निष्कासित अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने के कारण नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था, जिसका उसे पश्चताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी। लेकिन इसके विपरीत आकाश ने जो अपनी लम्बी-चौड़ी प्रतिक्रिया दी है। वह उसके पछतावे व राजनीतिक मैच्युरिटी का नहीं बल्कि उसके ससुर के ही प्रभाव वाला ज्यादातर स्वार्थी, अहंकारी व गैर-मिशनरी है, जिससे बचने की सलाह मैं पार्टी के ऐसे सभी लोगों को देने के साथ दण्डित भी करती रही हूं।

READ MORE : चमोली हिमस्खलन में कानपुर के एक युवक की मौत, दूसरा लड़ रहा जिंदगी के लिए जंग, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बसपा प्रमुख ने आगे कहा कि अतः परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट के हित में तथा मान्यवर कांशीराम की अनुशासन की परम्परा को निभाते हुए आकाश आनन्द को, उनके ससुर की तरह, पार्टी व मूवमेन्ट के हित, में पार्टी से निष्कासित किया जाता है।