अमृतसर. अमृतसर में रविवार देर रात पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस 22 वर्षीय साहिल को गिरफ्तार करने गई थी, जो चार अलग-अलग आपराधिक मामलों में वांछित था। जैसे ही आरोपी ने पुलिस को देखा, वह भागने लगा और पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे साहिल घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने साहिल का पीछा किया और मजीठा रोड बायपास तक पहुंच गई। वहां पुलिस और आरोपी आमने-सामने हो गए। इस दौरान साहिल ने पुलिस पर गोली चला दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। मुठभेड़ में साहिल के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। मामले को लेकर ACP अरविंदर मीणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चार मामलों में वांछित आरोपी साहिल शहर में छिपा हुआ है। देर रात पुलिस उसे पकड़ने के लिए रवाना हुई। जैसे ही पुलिस उसके पास पहुंची, वह भागने की कोशिश करने लगा।

पुलिस ने उसका पीछा किया और जब वे मजीठा रोड बायपास के पास पहुंचे, तो साहिल की बाइक फिसल गई और वह गिर पड़ा। गिरने के बाद भी उसने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें वह घायल हो गया।
पहले से दर्ज हैं कई मामले
पुलिस के अनुसार, साहिल फतेहगढ़ चूड़ियां रोड स्थित फैज़पुरा इलाके का रहने वाला है। वह लूट, डकैती और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराधों में शामिल था। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन वह लगातार फरार था।
- सीधी में किसानों का उबाल: फसल बर्बाद, सर्वे तक नहीं; कमलेश्वर पटेल ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी, बीजेपी ने किया पलटवार
- गजब हाल है भाई! जानवरों को भी नहीं छोड़ रहे : डियर सफारी से हिरण चोरी करने पहुंचे बदमाश, दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ा, फिर…
- JNUSU Election Result: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट महागठबंधन का क्लीन स्वीप, चारों पदों पर कब्ज़ा, ABVP को झटका
- Bihar Election Phase 1 Voting: पहले चरण में बंपर वोटिंग देख गदगद हुए तेजस्वी यादव, क्या बिहार में आने वाली है महागठबंधन की सरकार?
- पाकिस्तान की धरती से रूस के खिलाफ रची गई साजिश तो खफा हुए पुतिन, दे डाली वॉर्निंग, कहा- ‘एंटी रूस नैरेटिव और विदेशी स्पॉन्सर…’,
