दिल्ली में बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को एक स्पेशल बैच दिया है. जिस पर NM 48 लिखा हुआ है. मौजूदा विधानसभा सत्र के दौरान सभी BJP विधायक इस खास बैच को लगाए हुए नजर आए. बीजेपी विधायकों का कहना है कि यह कोड दिल्ली (Delhi) को विकसित बनाएगा. उन्होंने बताया कि पार्टी की तरफ से सभी विधायको यह कोड दिया गया है जो इस बात को याद दिलाएगा की दिल्ली में आपकों विकास करना है.

Jadavpur University: जादवपुर यूनिवर्सिटी मारपीट मामले में 7 FIR, एक पूर्व छात्र गिरफ्तार
विधानसभा में कार्यवाही के दौरान कई सारे विधायक ऐसे थे जिनके सीने पर एक बैच लगा हुआ था, जिसपर NM 48 लिखा हुआ था. यह सभी विधायक भारतीय जनता पार्टी के थे जिन्होंने NM 48 लगाया था. खास बात यह है कि दिल्ली0 विधानसभा में बीजेपी विधायकों की संख्या भी 48 है.
बीजेपी विधायक चंदन चौधरी ने बताया कि NM 48 एक कोड है जो दिल्ली को विकसित बनाएगी. सभी विधायकों को पार्टी की तरफ से यह बैच दिया गया है जो इस बात को याद दिलाएगा कि दिल्ली में आपको विकास करना है और उसी विकास का कोड NM 48 है.
राजधानी को विकसित बनाने का कोड
वहीं रिठाला से विधायक कुलवंत राणा ने बताया कि दिल्ली को एक विकसित शहर बनाना है और इसके लिए एक खास तरीके का विधायकों को कोड दिया गया है. बीजेपी विधायक ने बताया कि दिल्ली में कई सारी समस्याएं हैं उन सभी समस्याओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 48 सिपाही एक-एक करके दूर करेंगे, इन सभी समस्याओं का समाधान करेंगे, इसके लिए यह कोड बनाया गया है.
स्पेशल बैच को लेकर कृष्णा नगर विधानसभा सीट से विधायक डॉ अनिल गोयल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी हमारे दिल में हैं, उन्होंने दिल्ली को जो विकसित करने का फैसला किया है. वह इस बैच के माध्यम से दिखता है और कोशिश यह है कि आने वाले दिनों में दिल्ली को वह शहर बनाया जाए जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक