नई दिल्ली : वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को नौसेना का अगला प्रमुख नियुक्त किया गया है. रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

सिंह एडमिरल सुनील लांबा की जगह लेंगे जो 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. वर्तमान में वाइस एडमिरल सिंह विशाखापट्टनम में पूर्वी नौसैन्य कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के तौर पर कार्यरत हैं.

39 साल से इंडियन नेवी को सेवाएं दे रहे हैं करमबीर सिंह

वर्तमान नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने 31 मई, 2016 को नेवल चीफ का पदभार ग्रहण किया था. उन्होंने एडमिरल रॉबिन धवन से चार्ज लिया था जो 26 फरवरी, 2014 से 31 मई, 2016 तक नौसेना प्रमुख के पद पर सेवारत रहे. करमबीर सिंह नेशनल डिफेंस अकेडमी, खडकवासला के छात्र रहे हैं. 39 साल के अपने करियर में करमबीर सिंह इंडियन कोस्ट गार्ड शिप को कमांड कर चुके हैं. वे वेस्टर्न फ्लीट में फ्लीट ऑपरेशन के अफसर भी रह चुके हैं. वाइस एडमिरल कर्मबीर सिंह ने 31 मई 2016 को वाइस चीफ नेवी का पदभार संभाला था.