Bihar News: राजधानी पटना के दानापुर में एक ऑटो ड्राइवर ने महिला सिपाही को थप्पड़ मार दिया. यह घटना किराए को लेकर हुए विवाद के बाद हुई. महिला सिपाही अपनी दोस्त के साथ डॉक्टर को दिखाने जा रही थीं. ड्राइवर ने उन्हें गलत जगह उतारा और ज्यादा किराया मांगा. विरोध करने पर ड्राइवर ने महिला सिपाही के साथ बदतमीजी की और थप्पड़ मार दिया. महिला सिपाही ने दानापुर थाने में ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ड्राइवर ने मारा थप्पड़



दानापुर ऑटो स्टैंड पर हुई इस घटना ने सभी को चौंका दिया है. बिहार पुलिस की महिला सिपाही अपनी एक दोस्त के साथ डॉक्टर से मिलने जा रही थीं. उन्होंने दानापुर से सगुना मोड़ जाने के लिए एक ऑटो लिया, लेकिन ऑटो ड्राइवर उन्हें सगुना मोड़ की बजाय दानापुर ऑटो स्टैंड पर ही छोड़ दिया. जब महिला सिपाही ने इसका विरोध किया, तो ड्राइवर ने उनसे ज्यादा किराया मांगा. इस बात पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि ड्राइवर ने महिला सिपाही को थप्पड़ मार दिया.

शिकायत दर्ज


थप्पड़ मारने के बाद ड्राइवर ने महिला सिपाही के साथ गाली-गलौज भी की. वहां मौजूद दूसरे ऑटो वाले भी आरोपी ड्राइवर का साथ देने लगे. हालांकि जब महिला सिपाही ने अपना पुलिस पहचान पत्र दिखाया, तो सभी ऑटो वाले वहां से भाग गए. इस घटना के बाद महिला सिपाही ने दानापुर थाने में ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें- Bihar News: तस्करों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, लग्जरी कार, ट्रक व हथियार समेत 5 गिरफ्तार, शराब भी बरामद