
Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र 2025 की कार्यवाही आज प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और विभिन्न विभागों के मंत्रियों से संबंधित सवाल-जवाब होंगे। चिकित्सा, खाद्य नागरिक आपूर्ति, पशुपालन एवं डेयरी, और वन विभाग से जुड़े विषयों पर भी चर्चा होगी।

बजट 2025-26 पर होगी बहस
आज सदन में अनुदान की मांगों पर चर्चा जारी रहेगी, जिसमें प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा से संबंधित बजट प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा, ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी।
पुराने ट्रैक्टर पर टैक्स में कटौती का मुद्दा
विधायक केसाराम चौधरी विधानसभा में पुराने ट्रैक्टरों पर टैक्स कम करने और मासिक पेनल्टी माफ करने के संबंध में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का ध्यान आकर्षित करेंगे। यह मुद्दा किसानों के लिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि कृषि कार्यों में पुराने ट्रैक्टरों का उपयोग बड़े पैमाने पर किया जाता है।
औद्योगिक लीज भूमि दुरुपयोग पर सवाल
विधायक हरी मोहन शर्मा मैसर्स अराफात पेट्रोकेमिकल्स प्रा. लि. द्वारा औद्योगिक लीज भूमि के दुरुपयोग से उत्पन्न स्थिति पर राजस्व मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।
आज सदन में पेश होंगे ये प्रतिवेदन
- वित्त विभाग से जुड़ी दो अधिसूचनाएं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी सदन में रखेंगी।
- आयुर्वेद विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग और गृह विभाग से संबंधित तीन प्रतिवेदन प्राक्कलन समिति “ख” के सभापति श्रीचंद कृपलानी पेश करेंगे।
- राजस्व, स्वायत्त शासन, शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़े चार प्रतिवेदन याचिका समिति के सभापति हमीर सिंह भायल द्वारा पेश किए जाएंगे।
विधायकों की याचिकाएं
- विधायक कालीचरण सराफ जयपुर के करतारपुरा नाले पर रेलवे लाइन के समीप स्थित राधा कृष्ण नगर को जोड़ने वाली पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने के लिए याचिका लगाएंगे।
- विधायक बाबू सिंह राठौड़ शेरगढ़ तहसील मुख्यालय में ईडब्ल्यूएस छात्रावास खोलने की मांग करेंगे।
- विधायक अमित चाचाण नोहर फीडर अमर सिंह ब्रांच और रसलाना वितरिका नहरों के पुनर्निर्माण को लेकर याचिका लगाएंगे।
पढ़ें ये खबरें
- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अन्य पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संगठन की बैठक, कर्मचारियों के लंबित मुद्दों के समाधान पर जोर
- बड़ी खबर: मंत्री गोविंद राजपूत ने उमंग सिंघार को भेजा 20 करोड़ का नोटिस, सौरभ शर्मा से जुड़े मामले में लगाए थे गंभीर आरोप
- राउज एवेन्यू कोर्ट ने 39 साल पुराने मामले में, 78 साल के एसके त्यागी की उम्र को ध्यान रखते हुए सुनाई ‘टिल राइजिंग ऑफ कोर्ट’ सजा
- Upcoming IPO Details : SEBI के पास पहुंची इस कंपनी की फाइल, OFS के जरिए 28 लाख शेयर बेचने की तैयारी …
- अभिभावक सावधान: बच्चों ने किया अपराध तो परिजन पर होगी कार्रवाई, पुलिस ने शुरू किया अनोखा अभियान