Bihar Weather: बिहार के मौसम में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. साथ ही पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश जैसी स्थिति देखने को मिल रही है. हालांकि तेज धूप से दिन के समय लोगों के पसीने छूट रहे हैं. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के अनुसार आज दोपहर के समय तेज हवा चलने की स्थिति जारी रहेगी. अभी तो बिहार का मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 3 दिन बाद फिर से कई जिलों बारिश होने की स्थिति बन रही है.

वर्षा होने का पूर्वानुमान

वैज्ञानिक के अनुसार 09 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है. फिलहाल जो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है, उस वजह से कल के बाद से तापमान में थोड़ी गिरावट और फिर बारिश होने की स्थिति बन रही है. जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने का पूर्वानुमान है. 08 और 09 मार्च को दक्षिण बिहार के जिलों में वर्षा होने का पूर्वानुमान है.

आज का मौसम 


आज यानी 04 मार्च को बिहार का मौसम शुष्क बना रहेगा. दिन में आसमान साफ रहने से तेज धूप देखने को मिलेगी. इस वजह से गर्मी महसूस होगी. दोपहर के दौरान बहुत तेज गति की हवा चलने की संभावना है, जिसकी गति 40 किमी प्रति घंटा तक रह सकती है. 5 मार्च से राज्य में दिन एवं रात के तापमान में 2-3°C की गिरावट की संभावना है. आज अधिकांश जिलों में आसमान बिल्कुल साफ रहेगा.

ये भी पढ़ें- Bihar News: आज सदन में बिहार बजट पर होगी चर्चा, आमने-सामने होंगे नीतीश और तेजस्वी