
रेणु अग्रवाल, धार। भोपाल गैस त्रासदी (Bhopal Gas Tragedy) के 39 साल बाद यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री (Union Carbide Factory) का केमिकल वेस्ट पीथमपुर (Pithampur) के रामकी संयंत्र में जलाने का पहला ट्रायल सोमवार शाम 5:30 बजे तक पूरा हुआ। जिसमें 75 घंटे में यूनियन कार्बाइड का 10 टन कचरा जलकर भस्म हुआ।
हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना: भोपाल कलेक्टर के खिलाफ वारंट जारी, जानें क्या है पूरा मामला
मध्य प्रदेश पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी श्रीनिवास द्विवेदी ने बताया कि, यूनियन कार्बाइड के 337 मीट्रिक टन रासायनिक कचरे का निष्पादन पीथमपुर में स्थित वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी में किया जाएगा। जिसमें तीन चरणों में 10-10 टन कचरा जलाया जाएगा। पहले चरण के ट्रायल की शुरुआत 27 फरवरी को कोर्ट के निर्देश पर की गई थी। जिसमें 10 टन कचरा 28 फरवरी को 3:00 बजे इंसीनेटर में डाला गया। इस कचरे को लगभग 75 घंटे तक जलाया गया, और प्रक्रिया 3 मार्च को शाम 5:15 बजे तक पूरी हुई।
वहीं आज यानी 4 मार्च से दूसरे चरण का ट्रायल शुरू होगा। श्रीनिवास द्विवेदी ने बताया कि, पहले चरण में कचरे को 135 किलोग्राम प्रति घंटे की दर से जलाया गया था। अब दूसरे चरण में कचरे की जलाने की दर को बढ़ाकर 180 किलोग्राम प्रति घंटे किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि, पहले चरण की रिपोर्ट आज ही आ जाएगी, जिसके बाद यह निर्णय लिया जाएगा कि कचरे को आज कब जलाया जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर ही दूसरे चरण के कचरे को जलाने की तैयारी शुरू की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें