चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर में पारिवारिक कलह के चलते जहर खाने और गोली मारकर आत्महत्या का मामला सामने आया है। शहर के बाणगंगा क्षेत्र में जहां पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया तो पति ने बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पत्नी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है और पति की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

राजस्व वसूली को लेकर सख्तीः जबलपुर कलेक्टर ने 10 तहसीलदारों को जारी किया शो-कॉज नोटिस

दरअसल 5 वर्ष पहले बीना से आकर राजपूत परिवार बाणगंगा क्षेत्र स्थित गणेश धाम कॉलोनी में रहने लगा था। परिवार में अजब राजपूत और उनकी पत्नी बबीता और दो बेटे रहते थे जिसमें से बड़ा बेटा अभी पैतृक गांव बीना में रहता है और छोटा बेटा शुभम फैक्ट्री में काम करता है। घटना के वक्त गोली की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग वहां पर पहुंचे और उनके बेटे और पुलिस को सूचना दी। घर के अंदर जाकर देखा तो अजब राजपूत मृत पड़ा था। उसने स्वयं की बंदूक से गोली मार ली थी। वहीं मृतक की पत्नी बबीता द्वारा जहरीला पदार्थ खा लिया था जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पति-पत्नी में घरेलू विवाद की बात सामने आ रही है। मृतक ने जिस बंदूक से गोली चलाई है वह उन्हीं के पिता की लाइसेंस बंदूक बताई जाती है।

बीएड, एमएड कॉलेज मामले में दिग्विजय की एंट्रीः कॉलेजों में हो रहे घोटाले को लेकर राज्यपाल को लिखा पत्र

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H