
सब टीवी का फेमस कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के लेटेस्ट एपिसोड ने एक बार फिर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. लेटेस्ट एपिसोड दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा है और शो को आलोचनाओं का सामना कर रहा है. दरअसल इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि टप्पू और सोनू के अलग होने वाले हैं. दोनों की फैमिली उनकी शादी अलग-अलग जगह करवा रहे हैं.

इस लेटेस्ट एपिसोड को देखने के बाद यूजर्स मेकर्स पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने एक बेहतरीन शो को बर्बाद कर दिया है. साथ ही शो की नई कहानी पर लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. टप्पू और सोनू पर अभी का एपिसोड पूरी तरह से फोकस्ड है.
Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …
तारक मेहता शो का लेटेस्ट एपिसोड हो रहा सोशल मीडिया पर ट्रोल
बता दें कि शो में इस समय दिखाया जा रहा है कि भिड़े अपनी बेटी सोनू के लिए एक लड़का पसंद करता है. दोनों का रिश्ता फिक्स भी हो जाता और सगाई की बात होती है. सगाई की बात जानकर टप्पू के चेहरे पर उदासी छा जाती है. जब सोनू उस लड़के के साथ कार में बाहर निकलती है, तो टप्पू उसकी कार के पीछे-पीछे भागता है. टप्पू के चेहरे को देखकर साफ लगता है कि वह काफी दुखी है. अब इस एपिसोड को देखकर लोगों रिएक्शन दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, पोपटलाल के लिए लड़की खोज नहीं पा रहे, अब टप्पू-सोनू की शादी करवा रहे. एक यूजर ने लिखा, सास-बहू का ड्रामा बना दिया है शो को. एक यूजर ने लिखा, इससे अच्छा अनुपमा देख लो, अब कुछ नहीं रहा शो में.
Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …
खुशी माला निभाती है तारक मेहता शो में सोनू का रोल
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का किरदार एक्ट्रेस खुशी माली (Khushi Mali) निभाती है. खुशी ने पलक सिधवानी को शो से रिप्लेस किया था. पलक ने करीब पांच साल तक सोनू का किरदार निभाया था. अपने एक इंटरव्यू में सोनू ने बताया था कि वह प्रोफेशनल ग्रोथ और हेल्थ कारणों की वजह से शो को छोड़ रही. इसके अलावा एक्ट्रेस ने तारक मेहता के मेकर्स पर उनके बाहर निकलने में बाधा डालने का भी आरोप लगाया था. पलक से पहले झील मेहता और निधि भानुशाली ने शो में सोनू का किरदार निभाया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक