कौन हैं कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद?  जिन्होंने रोहित शर्मा को कहा 'मोटा'

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर कांग्रेस की महिला प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने ऐसा बयान दिया

जिससे बवाल मच गया...शमा मोहम्मद ने X पर लिखा था, 'रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं.

उन्हें वजन कम करने की जरूरत है. साथ ही वह भारतीय टीम के अब तक के सबसे निराशाजनक कप्तान हैं.

 उन्होंने आगे कहा, 'गांगुली, तेंदुलकर, द्रविड़, धोनी, कोहली, कपिल देव, शास्त्री जैसे पूर्व के लोगों की तुलना में उनमें ऐसा क्या है.

वह एक औसत कप्तान होने के साथ-साथ औसत खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें भारत का कप्तान होने का सौभाग्य मिला है.

रोहित-विराट के अलावा आज सचिन भी उड़ाएंगे ऑस्ट्रेलिया के होश