रिश्वतखोर तहसीलदार पर कार्यवाही के बाद उसके पक्ष में सभी तहसीलदारों ने हड़ताल शुरू कर दी है। हड़ताल 7 मार्च तक की जाएगी लेकिन इन सबके बीच में मुख्यमंत्री भगवंत मान बेहद सख्त रवैया में नजर आए हैं। उन्होंने तहसीलदारों को पर नाराजगी जताई है और अब छुट्टी मनाने को कहा है।
मुख्यमंत्री ने हड़ताल पर बैठे तहसीलदारों के लिए ट्वीट किया है। सीएम भगवंत मान ने ट्वीट पर लिखा है कि, “तहसीलदार अपने भ्रष्ट साथियों के पक्ष में हड़ताल पर जा रहे हैं, लेकिन हमारी सरकार रिश्वतखोरी के सख्त खिलाफ है। आम लोगों को शर्मिंदगी से बचाने के लिए दूसरे तहसील अधिकारियों को तहसील के सभी कामों की जिम्मेदारी दी जा रही है, ताकि लोगों के काम न रुकें। तहसीलदारों को सामूहिक छुट्टी मुबारक। लेकिन छुट्टी के बाद कब और कहां ज्वाइन करना है, यह ये लोग तय करेंगे।”

आपको बता दें कि बीते दिन एक तहसीलदार रिश्वत के मामले में पकड़ा गया था जिस पर कार्रवाई की गई थी लेकिन इन सभी के बीच में सभी तहसीलदारों ने अपने काम से छुट्टी कर ली और हड़ताल पर बैठ गए। इस निर्णय से आम जनता को काफी परेशानी हो रही है और लोगों का काम रुक रहा है। लोगों की तकलीफ को देखते हुए मुख्यमंत्री ने दूसरे तहसीलदारों को काम पर लगा दिया है।
- Bihar News: ढाई लाख के फर्जी स्टाम्प के साथ पकड़े गए नोटरी अधिवक्ता, जानें पूरा मामला
- Patna Murder Case : फिर हत्या से थर्राया पटना! युवक की गोली मार कर हत्या…
- नाबालिग छात्रा से गैंगरेप: मंडला बुलाकर कमरे में किया बंद, तीन दिन तक बनाया हवस का शिकार
- भोपाल में ‘लव जिहाद’ का विरोध: कल महिलाएं उतरेंगी मैदान में, आवाज करेंगी बुलंद
- मजदूर दिवस पर दिल्ली सरकार का श्रमिकों के लिए राहत वाला फैसला; दोपहर 12 से 3 बजे तक मजदूर आराम कर सकेंगे