
देहरादून. धामी कैबिनेट ने एकल महिला स्वरोजगार योजना को मंजूरी दे दी है. जिसके तहत महिलाएं 2 लाख तक लोन लेकर स्वरोजगार शुरू कर सकती हैं. इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ते हुए उन्हें सामाजिक सुरक्षा के साथ आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है.
बता दें कि एकल महिला स्वरोजगार योजना के लिए 30 करोड़ की व्यवस्था की गई है. योजना के तहत महिलाओं को दो लाख का 75 प्रतिशत सब्सिडी के रूप में दिया जाएगा. जिसका वहन सरकार करेगी. विभागीय मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि प्रदेश में महिलाओं को सशक्त बनाने की पहले से कई योजनाएं हैं, लेकिन विशेष रूप से एकल महिलाओं को केंद्रित सहायता योजना अभी तक नहीं थी.
इसे भी पढ़ें- CM धामी ने भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से की मुलाकात, किसान कल्याण से जुड़े विषयों पर की चर्चा
मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि इस वर्ग की महिलाओं को सशक्त किए जाने की सबसे ज्यादा जरूरत है, इसलिए एकल महिलाओं के लिए विशेष योजना तैयार की गई है. इस योजना के दायरे में प्रदेश की अविवाहित, परित्यक्ता, तलाकशुदा, निराश्रित और विकलांग एकल महिलाओं को लाया गया है. जल्द ही योजना का जीओ जारी किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- ‘भूले बिसरे मतवाले’ का विमोचन : नई पीढ़ी को अपने पूर्वजों के बलिदान से परिचित कराएगी ये किताब
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें