महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी (Abu Azmi) औरंगजेब (Aurangzeb) को लेकर दिए बयान पर बुरी तरह फंसते नजर आ रहे है. सपा (SP) विधायक के खिलाफ शिवसेना ने मोर्चा खोल दिया है. उनके बयान पर शिवसेना नेता और सांसद नरेश म्हास्के ने आजमी के खिलाफ वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है. वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र (Maharashtra) के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने दोशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग कर चुके है. ऐसे में आने वाले समय में अबू आजमी की मुसीबत और बढ़ सकती है.

SEBI की पूर्व अध्यक्ष माधबी पुरी बुच को बड़ी राहत, बॉम्बे हाईकोर्ट ने FIR पर लगाई रोक

सपा नेता अबू आजमी द्वारा औरंगजेब की गई तारीफ पर महाराष्ट्र मे सियासत गरमा गई है. एक तरफ जहां महाराष्ट्र में उनके खिलाफ मामला दर्ज हो गया है तो वहीं दूसरी तरफ जनता भी आजमी के बयान का विरोध कर रही है.

‘आ बैल मुझे मार…’, POK में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के साथ हमास, इजराइल ने भारत से कहा- इसे भी आतंकी संगठन में शामिल…

शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने सपा विधायक अबू आज़मी के खिलाफ वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 299, 302, 356(1) और 356(2) के तहत मामला दर्ज कराया है.नरेश म्हस्के ने आरोप लगाया कि मुगल शासक औरंगजेब की प्रशंसा करने वाली अबू आजमी की टिप्पणी से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.

गोद में बैठाया और दूध पिलाया, शेर के बच्चों को प्रधानमंत्री का प्यार, शावकों को दुलारते नजर आए PM मोदी, Video

गौरतलब है कि, अबू आजमी ने पहली बार औरंगजेब की तारीफ नहीं की है, बल्कि पहले भी वह उनकी प्रशंसा करते रहे हैं. साल 2023 में उन्होंने ऐसा ही बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी.

पासपोर्ट बनाने के नियमों में हुआ बदलाव, आवेदन के साथ जमा करना होगा जन्म प्रमाण पत्र…

अबू आजमी ने क्या कहा

दरअसल सपा विधायक अबू आजमी ने मुंबई में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि, ‘मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता हूं. उन्होंने कहा कि औरंगजेब ने अपने शासनकाल में कई हिन्दू मंदिर बनवाए. उनके समय हिंदुस्तान सोने की चिड़िया था. मुगल शासक के शासनकाल को देखकर ही अंग्रेज भारत आए थे. वह एक इंसाफ पसंद बादशाह था’. आजमी का ये बयान छावा मूवी को लेकर सामने आया है. जिस पर विवाद छिड़ गया है.

‘मियां-तियां’ या ‘पाकिस्तानी’ कहना अपराध नहींः सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, कहा- यह गलत लेकिन क्राइम नहीं

अबू आजमी पर देशद्रोह का मामला दर्ज हो- एकनाथ शिंदे

इधर महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने बयान का विरोध करते हुए कहा- अबू आजमी पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए. शिंदे ने कहा, सपा नेता उस औरंगजेब की तारीफ की, जिसने छत्रपति संभाजी महाराज को 40 दिनों तक प्रताड़ित किया. उन्होंने कहा ऐसे व्यक्ति को अच्छा कहना महापाप और अपराध है। इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m