मुंबई स्थित रियल एस्टेट कंपनी प्रणव कंस्ट्रक्शन लिमिटेड अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ लाने की योजना बना रही है. आईपीओ के लिए कंपनी ने बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) यानी ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिए हैं.

कंपनी ₹10 के अंकित मूल्य पर यह आईपीओ ला रही है. यह आईपीओ फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) का मिश्रण है. फ्रेश इश्यू के जरिए कंपनी 392 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

वहीं, कंपनी के मौजूदा शेयरधारक और प्रमोटर ओएफएस यानी ऑफर फॉर सेल के जरिए अपने 28,56,869 शेयर बेचेंगे. ओएफएस में बायोऊर्जा इंडिया इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड 23,07,472 इक्विटी शेयर और रवि रामलिंगम अपने 5,49,397 इक्विटी शेयर बेच रहे हैं.

कंपनी बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स के परामर्श से प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के माध्यम से 78.40 करोड़ रुपये तक की निर्दिष्ट प्रतिभूतियों के मुद्दे पर विचार कर सकती है. प्री-आईपीओ प्लेसमेंट नए इश्यू के आकार के 20 प्रतिशत से अधिक नहीं होगा. प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पूरा होने के बाद, इसके तहत जुटाई गई राशि नए इश्यू से कम हो जाएगी.

10 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित

यह ऑफर बुक-बिल्डिंग प्रक्रिया के माध्यम से किया जा रहा है. जिसमें ऑफर का 75 प्रतिशत हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए आरक्षित है. इसके अलावा, 10 प्रतिशत खुदरा निवेशकों और 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित है.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

शेयर BSE-NSE पर सूचीबद्ध होंगे

सेंट्रम कैपिटल लिमिटेड और PNB इन्वेस्टमेंट सर्विसेज लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं और KFin Technologies Limited ऑफर का रजिस्ट्रार है. इक्विटी शेयर BSE और NSE पर सूचीबद्ध होंगे.

कंपनी फंड का इस्तेमाल कहां करेगी?

कंपनी नए इश्यू से 223.75 करोड़ रुपए जुटाएगी. कंपनी इस फंड का इस्तेमाल सरकारी और वैधानिक मंजूरी, निर्माणाधीन पुनर्विकास परियोजनाओं और आगामी पुनर्विकास परियोजनाओं को हासिल करने में करेगी. साथ ही, कंपनी 74 करोड़ रुपए के फंड का इस्तेमाल अपने बकाए चुकाने, भविष्य की पुनर्विकास परियोजनाओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.